WhatsApp में कई नए फीचर्स आने वाले हैं। आज हम ऐसे फीचर्स की बात करेंगे, जिन्हें बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है और वे जल्द सभी के लिए आएंगे।
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS के साथ-साथ वेब यूजर्स के लिए भी कई नए फीचर पर काम कर रहा है। कुछ फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
Source: TechlusiveWhatsApp Web के लिए बीटा प्रोग्राम में शामिल होने वाले कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एडिट मैसेज फीचर रोल आउट कर दिया गया है। अब वे भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं।
Source: Techlusiveवेब के बाद एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने की सुविधा रोल आउट की गई है। हालांकि, अभी ऐप के भी कुछ बीटा यूजर्स ही इसका यूज कर पा रहे हैं।
Source: TechlusiveiOS 23.9.0.77 के लिए WhatsApp बीटा अपडेट के साथ कुछ बीटा यूजर्स फॉलो किए जाने वाले चैनल की लिस्ट देख पा रहे थे। यह ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध है।
Source: Techlusiveभविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स को channels फीचर भी मिलने वाला है। इसकी जानकारी Android 2.23.10.14 update के लिए आए व्हाट्सऐप बीटा से मिली थी।
Source: TechlusivemacOS 23.10.0.70 अपडेट के लिए WhatsApp Beta के साथ कंपनी ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया। यह उन्हें ग्रुप कॉल करने की सुविधा दे रहा है।
Source: Techlusiveकंपनी Channel फीचर्स के साथ-साथ 12 नए फीचर्स लेकर लाने की तैयारी में है। इन नए फीचर को चैनल के लिए लाया जा रहा है।
Source: TechlusiveAndroid 2.23.10.5 update के लिए WhatsApp beta के साथ कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में ग्रुप्स को मेंशन करने की सुविधा रोल आउट की गई है।
Source: Techlusiveजल्द ही सभी व्हाट्सऐप एक नया फीचर ला रहा है, जो स्टेटस को अपने आप फेसबुक पर शेयर कर देगा।
Source: Techlusiveनया चैट लॉक फीचर व्हाट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स अपनी चैट पर लॉक लगा सकते हैं।
Source: TechlusiveThanks For Reading!
25 हजार से कम में आते हैं ये धांसू स्मार्टफोन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर
अगली वेब स्टोरी देखें.