WhatsApp में जल्द आएंगे ये नए फीचर्स, बीटा यूजर्स के लिए हुए रोल आउट

May 16, 2023

Mona Dixit

जानकारी

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS के साथ-साथ वेब यूजर्स के लिए भी कई नए फीचर पर काम कर रहा है। कुछ फीचर्स को बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।

एडिट मैसेज

WhatsApp Web के लिए बीटा प्रोग्राम में शामिल होने वाले कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एडिट मैसेज फीचर रोल आउट कर दिया गया है। अब वे भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं।

एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को भी मिला अपडेट

वेब के बाद एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए मैसेज एडिट करने की सुविधा रोल आउट की गई है। हालांकि, अभी ऐप के भी कुछ बीटा यूजर्स ही इसका यूज कर पा रहे हैं।

यूजर्स देख पाएंगे फॉलो किए गए चैनल की लिस्ट

iOS 23.9.0.77 के लिए WhatsApp बीटा अपडेट के साथ कुछ बीटा यूजर्स फॉलो किए जाने वाले चैनल की लिस्ट देख पा रहे थे। यह ऐप के भविष्य के अपडेट में उपलब्ध है।

आ रहा Channel फीचर

भविष्य में आने वाले अपडेट के साथ यूजर्स को channels फीचर भी मिलने वाला है। इसकी जानकारी Android 2.23.10.14 update के लिए आए व्हाट्सऐप बीटा से मिली थी।

इन यूजर्स को मिली ग्रुप कॉलिंग की सुविधा

macOS 23.10.0.70 अपडेट के लिए WhatsApp Beta के साथ कंपनी ने कुछ बीटा यूजर्स के लिए नया फीचर रोल आउट किया। यह उन्हें ग्रुप कॉल करने की सुविधा दे रहा है।

चैनल के साथ इन फीचर पर चल रहा काम

कंपनी Channel फीचर्स के साथ-साथ 12 नए फीचर्स लेकर लाने की तैयारी में है। इन नए फीचर को चैनल के लिए लाया जा रहा है।

नया कम्युनिटी फीचर

Android 2.23.10.5 update के लिए WhatsApp beta के साथ कम्युनिटी अनाउंसमेंट ग्रुप में ग्रुप्स को मेंशन करने की सुविधा रोल आउट की गई है।

एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आएगा नया फीचर

जल्द ही सभी व्हाट्सऐप एक नया फीचर ला रहा है, जो स्टेटस को अपने आप फेसबुक पर शेयर कर देगा।

नया फीचर

नया चैट लॉक फीचर व्हाट्सऐप ने अपने सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स अपनी चैट पर लॉक लगा सकते हैं।

Thanks For Reading!

Kathal से Inspector Avinash तक, इस हफ्ते OTT पर आ रहा ये सब नया

अगली वेब स्टोरी देखें.