WhatsApp में आने वाले हैं ये नए फीचर्स, बीटा यूजर्स कर रहे यूज

August 09, 2023

Mona Dixit

नया एडिटिंग फीचर

WhatsApp ने iOS के बीटा यूजर्स के लिए कैप्शन के साथ मीडिया के लिए एक एडिटिंग फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

एडमिन ग्रुप फीचर

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए एडमिन रिव्यू फीचर रोल आउट कर रहा है। ग्रुप चैट के लिए आए इस फीचर को जल्द सभी के लिए पेश किया जाएगा।

वॉयस चैट फीचर

एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स को ग्रुप्स के लिए एक नया वॉइस चैट फीचर भी मिला है। अब वे वॉयस चैट के जरिए बातचीत कर सकते हैं।

नया सेफ्टी टूल

iOS के कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए सेफ्टी टूल रोल आउट हुआ है। इसे अनजान फोन नंबर्स के लिए लाया गया है। अब अनजान नंबर से मैसेज आने पर एक नई स्क्रीन दिखेगी।

community examples

व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड पर कुछ बीटा यूजर्स के लिए community examples फीचर पेश किया है। इससे आपको कम्युनिटी क्रिएट करने का तरीका पता चलेगा।

एनिमेटेड अवतार फीचर

एनिमिटेड अवतार फीचर को एंड्रॉयड के कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा चुका है। इसे जल्द सभी के लिए लाया जाएगा।

नया कॉल नोटिफिकेशन इंटरफेस

कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया इंटरफेस रिलीज किया गया था, जिस पर कॉल नोटिफेकिशन नए तरीके से दिखाई देंगी।

नया सिक्योरिटी फीचर

व्हाट्सऐप ईमेल आईडी का यूज करके आपके अकाउंट की सुरक्षा करने के लिए एक नया सेफ्टी फीचर पर काम कर रहा है। इसे बीट यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।

चैनल रिपोर्ट फीचर

चैनल की रिपोर्ट करने के लिए ऐप एक नया फीचर ला रहा है। इसे एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।

बॉटम नेविगेशन बार

अब एंड्रॉयड के कुछ बीटा यूजर्स अब नए बॉटम नेविगेशन बार का यूज कर पा रहे हैं। इसे सभी के लिए लाया जाएगा।

Thanks For Reading!

5000mAh बैटरी वाले सस्ते स्मार्टफोन, यहां देखें पूरी लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.