WhatsApp ने iOS के बीटा यूजर्स के लिए कैप्शन के साथ मीडिया के लिए एक एडिटिंग फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है।
व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए एडमिन रिव्यू फीचर रोल आउट कर रहा है। ग्रुप चैट के लिए आए इस फीचर को जल्द सभी के लिए पेश किया जाएगा।
एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स को ग्रुप्स के लिए एक नया वॉइस चैट फीचर भी मिला है। अब वे वॉयस चैट के जरिए बातचीत कर सकते हैं।
iOS के कुछ लकी बीटा टेस्टर्स के लिए सेफ्टी टूल रोल आउट हुआ है। इसे अनजान फोन नंबर्स के लिए लाया गया है। अब अनजान नंबर से मैसेज आने पर एक नई स्क्रीन दिखेगी।
व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड पर कुछ बीटा यूजर्स के लिए community examples फीचर पेश किया है। इससे आपको कम्युनिटी क्रिएट करने का तरीका पता चलेगा।
एनिमिटेड अवतार फीचर को एंड्रॉयड के कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा चुका है। इसे जल्द सभी के लिए लाया जाएगा।
कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया इंटरफेस रिलीज किया गया था, जिस पर कॉल नोटिफेकिशन नए तरीके से दिखाई देंगी।
व्हाट्सऐप ईमेल आईडी का यूज करके आपके अकाउंट की सुरक्षा करने के लिए एक नया सेफ्टी फीचर पर काम कर रहा है। इसे बीट यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया गया है।
चैनल की रिपोर्ट करने के लिए ऐप एक नया फीचर ला रहा है। इसे एंड्रॉयड के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया गया है।
अब एंड्रॉयड के कुछ बीटा यूजर्स अब नए बॉटम नेविगेशन बार का यूज कर पा रहे हैं। इसे सभी के लिए लाया जाएगा।