मैसेज योरसेल्फ फीचर के आने से यूजर्स अपने जरूरी मैसेज को व्हाट्सऐप पर ही सेव कर सकेंगे। इस फीचर की बीटा प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि व्हाट्सऐप के नए फीचर को जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।
व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटोज विदइन ग्रुप्स फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के एक्टिव होने पर यूजर्स को ग्रुप में आए मैसेज के साथ भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी। यदि कोई प्रोफाइल फोटो हाइड करता है तो तस्वीर की जगह कॉन्टैक्ट लेटर दिखाई देगा।
यह अपकमिंग फीचर बेहद खास है। इस फीचर के जरिए यूजर्स इमेज, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ कैप्शन लिखकर भेज सकेंगे। यूजर्स को अलग से मैसेज नहीं भेजना पड़ेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
Open the app on your smartphone and make sure that it is updated.
व्हाट्सऐप यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह जल्द ही प्लेटफॉर्म पर अवतार बना सकेंगे। यूजर्स को अवतार शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि अवतार फीचर को जल्द रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल, अवतार फीचर की टेस्टिंग चल रही है।
वर्तमान में यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर अपने आप फोटो या वीडियो डाउनलोड करनी पड़ती है। लेकिन व्हाट्सऐप जल्द नया फीचर लाने वाला है, जिससे व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर आई वीडियो या फोटो खुद-ब-खुद डाउनलोड हो जाएगी।
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की चैट को सुरक्षित रखने के लिए यह फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के तहत 6 अंकों के कोड के बाद यूजर्स से PIN एंटर करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद ही यूजर्स अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे।