WhatsApp में जल्द आएंगे 7 शानदार फीचर्स

October 31, 2022

Ajay Verma | Rohit Kumar

Message Yourself

मैसेज योरसेल्फ फीचर के आने से यूजर्स अपने जरूरी मैसेज को व्हाट्सऐप पर ही सेव कर सकेंगे। इस फीचर की बीटा प्लेटफॉर्म पर टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि व्हाट्सऐप के नए फीचर को जल्द ही स्टेबल यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।

Profile Photos with in Group

व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटोज विदइन ग्रुप्स फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर के एक्टिव होने पर यूजर्स को ग्रुप में आए मैसेज के साथ भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो दिखाई देगी। यदि कोई प्रोफाइल फोटो हाइड करता है तो तस्वीर की जगह कॉन्टैक्ट लेटर दिखाई देगा।

Forward Media with a Caption

यह अपकमिंग फीचर बेहद खास है। इस फीचर के जरिए यूजर्स इमेज, वीडियो, GIF और डॉक्यूमेंट के साथ कैप्शन लिखकर भेज सकेंगे। यूजर्स को अलग से मैसेज नहीं भेजना पड़ेगा। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

Step 1

Open the app on your smartphone and make sure that it is updated.

Avatar

व्हाट्सऐप यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह जल्द ही प्लेटफॉर्म पर अवतार बना सकेंगे। यूजर्स को अवतार शेयर करने की सुविधा भी मिलेगी। कयास लगाएं जा रहे हैं कि अवतार फीचर को जल्द रोलआउट किया जाएगा। फिलहाल, अवतार फीचर की टेस्टिंग चल रही है।

Media auto download on desktop

वर्तमान में यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर अपने आप फोटो या वीडियो डाउनलोड करनी पड़ती है। लेकिन व्हाट्सऐप जल्द नया फीचर लाने वाला है, जिससे व्हाट्सऐप डेस्कटॉप पर आई वीडियो या फोटो खुद-ब-खुद डाउनलोड हो जाएगी।

Two Step Verification

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की चैट को सुरक्षित रखने के लिए यह फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस फीचर के तहत 6 अंकों के कोड के बाद यूजर्स से PIN एंटर करने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद ही यूजर्स अकाउंट एक्सेस कर पाएंगे।

Thanks For Reading!

नवंबर में OTT पर रिलीज होंगी ये नई फिल्में और शो

अगली वेब स्टोरी देखें.