WhatsApp ने पिछले हफ्ते लॉन्च किए ये नए फीचर्स, देखें लिस्ट

April 17, 2023

Mona Dixit

WhatsApp के नए फीचर्स

WhatsApp कई नए फीचर्स रोल आउट करने पर काम रहा है। हाल में कंपनी ने ग्रुप्स और सिक्योरिटी के लिए नई फीचर्स किए हैं।

ग्रुप में जुड़ सकते हैं अधिक लोग

App Store पर iOS 23.6.74 update के लिए WhatsApp रिलीज किया है। ऑफिशियल चेंजलॉग के अनुसार, अब एक ग्रुप में 1024 तक लोगों को जोड़ा जा सकता है।

एडमिन को मिली यह पावर

WhatsApp ग्रुप के एडमिन अब अप्रूवल सिस्टम को मैनेज कर सकते हैं। ग्रुप में शामिल होने के लिए लोगों के उसके एडमिन से अप्रूवल लेना होगा।

कॉमन ग्रुप को सर्च करना हुआ आसान

नए ग्रुप फीचर की मदद से अब किसी कॉन्टैक्ट को उसके नाम से सर्च कर सकते हैं और देख सकते हैं कि वह किस-किस ग्रुप में शामिल है। जल्द ही सभी यूजर्स इनका यूज कर पाएंगे।

सिक्योरिटी फीचर

WhatsApp ने अपने नए ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, अकाउंट प्रोटेक्ट फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को अनॉथराइज़्ड तरीके से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में लॉग-इन करने से रोकता है।

डिवाइस वेरिफिकेशन

व्हाट्सऐप एक और सिक्योरिटी फीचर डिवाइस वेरिफिकेशन लाया है। यह फीचर मैलवेयर से आपके डिवाइस को प्रोटेक्ट करता है।

Automatic Security Codes

इसके तहत कंपनी ने एक नया Key Transparency फीचर पेश किया है। यह फीचर यूजर्स को Encryption tab में क्लिक करके ऑटोमैटिकली सिक्योर कनेक्शन वेरिफाइ करने की सुविधा देता है।

Thanks For Reading!

Apple BKC First Look: यहां देखिए, मुंबई में खुलने वाले Apple स्टोर की पहली झलक

अगली वेब स्टोरी देखें.