व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द मैसेज पिन करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर के आने से यूजर आसानी मैसेज को प्लेटफॉर्म पर खोज सकेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को व्हाट्सऐप में कॉलिंग शॉर्टकट मिलेगा, जिससे वह बिना ऐप ओपन किए किसी को कॉल कर सकेंगे। खास बात यह है कि यूजर इस शॉर्टकट को खुद क्रिएट कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप इस वक्त टेक्स्ट एडिटर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर टेक्स्ट को अपने हिसाब से कस्टामाइज कर सकेंगे।
पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज जैसे फॉन्ट्स को जोड़ने की योजना बना रहा है। इसका इस्तेमाल यूजर फोटो, वीडियो और GIF में कर सकेंगे।
व्हाट्सऐप के डेस्कटॉप वर्जन पर कॉल टैब जोड़ सकता है, जिसकी मदद से यूजर कंप्यूटर या लैपटॉप पर कॉल से जुड़ी डिटेल देख सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग फेज है।
यूजर्स को व्हाट्सऐप पर जल्द वॉइस नोट्स शेयर करने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इसे इस महीने के अंत या फिर अगले महीने की शुरुआत में रोलआउट किया जाएगा।
व्हाट्सऐप की सेटिंग में यह ऑप्शन जल्द जुड़ने वाला है। यूजर इस फीचर की मदद से किसी को भी हाई क्वालिटी में फोटो भेज सकेंगे। फिलहाल, इस फीचर की टेस्टिंग चल रही है।