Twitter New Logo: क्या है ये Doge? Elon Musk रह चुके हैं इसके सुपरफैन

April 04, 2023

Manisha

Elon Musk ने किए बदलाव

Twitter खरीदने के बाद से ही Elon Musk ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट का पूरा नक्शा बदलकर रख दिया है।

Twitter लोगो बदला

पेड 'Twitter Blue' सब्सक्रिप्शन के बाद अब एलन मस्क ने दूसरा सबसे बड़ा बदलाव Twitter का लोगो बदकर कर दिया है।

नीली चिड़िया हुई गायब

अब ट्विटर की पहचान मानी जाने वाली 'नीली चिड़िया' की जगह आपको मीम्स में वायरल इस कुत्ते की तस्वीर दिखेगी, जिसको 'Doge' कहा जाता है।

Doge क्रिप्टोकरेंसी हो चुका है फेमस

मीम्स में फेमस होने के बाद इस कुत्ते के नाम पर क्रिप्टोकरेंसी 'Doge' भी लाई गई थी, जिसे खुद एलन मस्क भी प्रमोट करते हुए नजर आ चुके हैं।

अब Twitter की पहचान बना Doge

अब उन्होंने इस मीम 'Doge' को Twitter की पहचान बना दिया है।

क्या है ये Doge?

बता दें, Doge यह एक जापानी कुत्ता है, जिसका असल नाम 'काबोसु' है।

10 साल पहले शेयर की थी तस्वीर

साल 2010 में कुत्ते के मालिक ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसके बाद से इस चेहरे के कई मीम्स शेयर किए जा चुके हैं।

Thanks For Reading!

पासवर्ड प्रोटेक्शन के साथ Noise की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 2000 से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.