अगर आपके पीसी का भी वैबकैम खराब हो गया है, तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आप कैमरे को घर बैठे ठीक कर सकेंगे।
कई बार एंटीवायरस कंप्यूटर के वैबकैम को ब्लॉक कर देता है, जिस वजह डिवाइस काम करना बंद कर देता है। इसलिए एंटीवायरस की सेटिंग चेक करें।
वैबकैम को दोबारा कंप्यूटर से कनेक्ट करें। ऐसा करने से वैबकैम ठीक से काम करने लगता है।
कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट में कुछ और कनेक्ट करके उसकी जांच करें। कई बार कनेक्शन की समस्या कंप्यूटर के पोर्ट खराब होने की वजह से भी आती है।
आजकल कई मॉनिटर इन-बिल्ट वैबकैम के साथ आते हैं। कई बार यह कैमरा अपने बंद हो जाता है। ऐसे में आप एप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर मैन्युअली वैबकैम ऑन कर दें।
वैबकैम ड्राइवर को अपडेट करें। इससे भी वैबकैम पहले की तरह काम करने लगता है।
कई बार सिस्टम की गलत सेटिंग की वजह से वैबकैम ठीक से काम नहीं करता है। इसलिए वैबकैम की सेटिंग को जरूर चेक करें। अगर गलत है, तो उसे ठीक करें।
आप ट्रबलशूट करके भी कंप्यूटर और लैपटॉप के वैबकैम को ठीक कर सकते हैं।
आपका लैपटॉप या कंप्यूटर वैबकैम को एक्सेस प्रदान नहीं करता है, जिसकी वजह से डिवाइस काम नहीं करता है। इसलिए सेटिंग में जाकर वैबकैम को परमिशन दें। इससे वैबकैम काम करने लगेगा।
आपके कंप्यूटर और लैपटॉप का वैबकैम काम नहीं कर रहा है, तो आप कस्टमर केयर की हेल्प लें।