Vi के 100 रुपये से कम वाले प्लान, डेटा समेत पाएं Sony Live का सब्सक्रिप्शन

Vodafone Idea (Vi) कई डेटा पैक ऑफर करता है। डेली डेटा खत्न होने जाने पर यूजर्स इन प्लान के साथ 12GB तक डेटा पा सकते हैं। आइये, 200 रुपये से कम वाले Vi के डेटा प्लान जानते हैं।

Vi Data Plan under 100rs

Vi अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये से कम में कुल 8 डेटा प्लान ऑफर करता है। इसमें 6GB तक डेटा मिलता है।

Source: Techlusive

19 रुपये वाला प्लान

कंपनी का सबसे सस्ता डेटा पैक 19 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 1GB डेटा पूरे 24 घंटे के लिए मिलता है।

Source: Techlusive

25 रुपये का प्लान

Vi 25 रुपये में अपने यूजर्स को 1.1GB डेटा देती है। इसकी वैलेडिटी 1 दिन है। साथ ही प्लान में सात दिन लिए विज्ञापन फ्री म्यूजिक की सुविधा भी मिलती है।

Source: Techlusive

29 रुपये का पैक

29 रुपये के डेटा प्लान में कंपनी 2GB डेटा ऑफर करती है। इसकी वैलेडिटी 2 दिन है।

Source: Techlusive

39 रुपये वाला प्लान

Vi अपने यूजर्स के लिए 39 रुपये का डेटा प्लान भी लाता है। इसमें पूरे सात दिनों के लिए 3GB डेटा दिया गया है।

Source: Techlusive

55 रुपये का पैक

इसमें कंपनी 3.3GB डेटा देती है। 55 रुपये वाला प्लान सात दिन की वैलेडिटी के साथ आता है। इसमें एक महीने के लिए ऐड फ्री म्यूजिक मिलता है।

Source: Techlusive

58 रुपये का प्लान

इसमें कंपनी 3GB डेटा देती है। 58 दिन वाले प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है।

Source: Techlusive

75 रुपये का पैक

कंपनी का 75 रुपये का भी प्लान आता है। इसमें 6GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलेडिटी पूरे सात दिन होती है।

Source: Techlusive

82 रुपये वाला प्लान

Vi का 82 रुपये का भी डेटा पैक आता है। इसमें 4GB डेटा के साथ Sony Live Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसकी वैलेडिटी 14 दिन है।

Source: Techlusive

जानकारी

कंपनी और भी कई डेटा प्लान ऑफर करती हैं, जो लंबी वैलेडिटी के साथ आते हैं। इनमें 100GB तक डेटा मिलता है।

Source: Techlusive