Vodafone Idea (Vi) कई डेटा पैक ऑफर करता है। डेली डेटा खत्न होने जाने पर यूजर्स इन प्लान के साथ 12GB तक डेटा पा सकते हैं। आइये, 200 रुपये से कम वाले Vi के डेटा प्लान जानते हैं।
Vi अपने यूजर्स के लिए 100 रुपये से कम में कुल 8 डेटा प्लान ऑफर करता है। इसमें 6GB तक डेटा मिलता है।
Source: Techlusiveकंपनी का सबसे सस्ता डेटा पैक 19 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 1GB डेटा पूरे 24 घंटे के लिए मिलता है।
Source: TechlusiveVi 25 रुपये में अपने यूजर्स को 1.1GB डेटा देती है। इसकी वैलेडिटी 1 दिन है। साथ ही प्लान में सात दिन लिए विज्ञापन फ्री म्यूजिक की सुविधा भी मिलती है।
Source: Techlusive29 रुपये के डेटा प्लान में कंपनी 2GB डेटा ऑफर करती है। इसकी वैलेडिटी 2 दिन है।
Source: TechlusiveVi अपने यूजर्स के लिए 39 रुपये का डेटा प्लान भी लाता है। इसमें पूरे सात दिनों के लिए 3GB डेटा दिया गया है।
Source: Techlusiveइसमें कंपनी 3.3GB डेटा देती है। 55 रुपये वाला प्लान सात दिन की वैलेडिटी के साथ आता है। इसमें एक महीने के लिए ऐड फ्री म्यूजिक मिलता है।
Source: Techlusiveइसमें कंपनी 3GB डेटा देती है। 58 दिन वाले प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है।
Source: Techlusiveकंपनी का 75 रुपये का भी प्लान आता है। इसमें 6GB डेटा मिलता है। प्लान की वैलेडिटी पूरे सात दिन होती है।
Source: TechlusiveVi का 82 रुपये का भी डेटा पैक आता है। इसमें 4GB डेटा के साथ Sony Live Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसकी वैलेडिटी 14 दिन है।
Source: Techlusiveकंपनी और भी कई डेटा प्लान ऑफर करती हैं, जो लंबी वैलेडिटी के साथ आते हैं। इनमें 100GB तक डेटा मिलता है।
Source: Techlusive