माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में बताया गया है कि Vivo Y78m स्मार्टफोन 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग मोबाइल फोन में शानदार फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।
यूजर्स को वीवो के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया है कि इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा या नहीं।
पिछली मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वाय 78एम में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जा सकता है।
Vivo Y78m हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि अपकमिंग मोबाइल की शुरुआती कीमत 1999 चीनी युआन यानी करीब 23,700 रुपये रखी जा सकती है।
वीवो ने अभी तक Vivo Y78m की लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट नहीं की है। लेकिन, लीक्स में कहा जा रहा है कि इस डिवाइस को मई के अंत में पेश किया जा सकता है।