मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Vivo का धांसू फोन, 64MP कैमरा से होगा लैस!

April 07, 2023

Ajay Verma

Display

Vivo Y100A स्मार्टफोन में 6.38 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Processor

पावर के लिए Y100A में MediaTek Dimensity 920 चिपसेट दी जा सकती है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट Android 13 पर काम करेगा।

Camera

वीवो के अपकमिंग फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है, जबकि रियर में 64MP का मेन, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर मिल सकता है।

Battery

Vivo Y100A स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी से लैस हो सकता है, जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

Ram and Storage

वीवो वाय 100ए स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

Expected Price

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो वीवो वाय 100ए की कीमत 26,999 रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Launch Details

वीवो ने अभी तक वीवो वाय 100ए की लॉन्चिंग के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया है। मगर, कयास लगाएं जा रहे हैं कि यह डिवाइस जल्द भारतीय बाजार में दस्तक देगा।

Thanks For Reading!

IPhone में व्हाट्सऐप फोटो नहीं होंगी सेव, बस सेटिंग में करें यह बदलाव

अगली वेब स्टोरी देखें.