दमदार फीचर के साथ तहलका मचाने आ रहा Vivo का यह धांसू स्मार्टफोन!

May 05, 2023

Ajay Verma

Display

जीएसएम एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि वीवो एक्स 90एस 6.78 इंच के कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका रेजलूशन 1260p होगा।

Camera

टिप्सटर का दावा है कि वीवो एक्स 90एस स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिल सकता है। लेकिन, अभी तक इसके अन्य कैमरा सेंसर की जानकारी नहीं मिली है।

Processor

रिपोर्ट में बताया गया है कि वीवो एक्स 90एस में MediaTek का लेटेस्ट प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Battery

पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो Vivo X90S में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 4700एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Connectivity

Vivo X90S में सभी स्मार्टफोन्स की तरह वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिल सकते हैं।

Launch Details

वीवो ने अभी तक Vivo X90S की लॉन्चिंग की अनाउंसमेंट नहीं की है। मगर, पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।

Expected Price

Vivo X90S की कीमत लाइनअप में पहले से मौजूद वीवो एक्स 90 और एक्स 90 प्रो से कम होने की उम्मीद है।

Thanks For Reading!

Amazon और Flipkart सेल में TWS को सस्ते में खरीदने का मौका

अगली वेब स्टोरी देखें.