सीरीज के तहत ग्लोबल मार्केट में दो मॉडल Vivo X90 और X90 Pro लॉन्च होंगे। कंपनी इस सीरीज के तहत चीन में तीन महीने पहले ही तीन फोन पेश कर चुकी है, जिसमें X90 Pro+ शामिल था।
टिप्स्टर ने प्रोमो पोस्टर शेयर किया है। इसमें कन्फर्म किया गया है कि Vivo X90 Pro MediaTek Dimensity 9200 चिपसेट के साथ आएगा। यह चिपसेट वीवो के V2 चिपसेट के साथ आएगा।
फोन में मिलने वाला चिपसेट फोटोग्राफी, गेमिंग फ्रेम रेट और ग्राफिक्स में सुधार मिलेगा। फोन कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा।
इसके बैक साइड में 50MP Sony IMX989 मेन कैमरा, 50MP Sony IMX758 का पोट्रेट लेंस और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा।
नए वीवो फ्लैगशिप डिवाइस के साथ फ्रंट कैमरे के लिए पांच एडिशनल पोर्ट्रेट मोड फिल्टर भी शामिल किए जाएंगे। साथ ही एक 4K सुपर नाइट मोड वीडियो सपोर्ट करेगा।
फोन में 120W फास्ट चार्जिंग वाली 4,870mAh की बैटरी दी जाएगी। यह 8 मिनट में 90 प्रतिशत का चार्ज हो जाएगी।
स्मार्टफोन 9.34mm मोटो होगा और Legend Black कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस IP68 सर्टिफिकेशन से लैस होगा।