मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V27 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें कलर चेंजिंग बैक पैनल भी मौजूद होगा।
पिछली लीक्स की मानें, तो वीवो वी 27 प्रो स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। जबकि सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
लीक्स में दावा किया गया है कि वीवो वी 27 प्रो में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दी जा सकती है। इसके अलावा, फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB RAM तक मिल सकती है।
वीवो का अपकमिंग स्मार्टफोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। साथ ही, फोन में Android 13 का भी सपोर्ट मिल सकता है।
Vivo V27 Pro का वजन 182 ग्राम और डायमेंशन 74.8 x 164.1 x 7.4 mm हो सकती है।
वीवो के अपकमिंग फोन की कीमत की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। लेकिन लीक्स की मानें, तो V27 Pro की शुरुआती कीमत 35,000 से 40,000 रुपये के बीच रखी जा सकती है।