Vivo ने इस TWS को घरेलू बाजार में पिछले साल लॉन्च किया था, जिसे ब्रांड ने अब भारतीय बाजार में उतारा है।
वीवो का यह ईयरबड्स 14.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है, जिसे कंपनी के गोल्डन ईयर्स अकाउस्टिक लैब में ट्यून किया गया है।
Vivo का दावा है कि ये ईयरबड्स बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देंगे। साथ ही, इसमें 25 घंटे का बैटरी बैकअप भी मिलेगा।
ये ईयरबड्स सेमी इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। साथ ही, इसका वजन भी महज 3.5 ग्राम रखा गया है।
वीवो के ये ईयरबड्स DeepX 2.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट फीचर के साथ आते हैं,जो इनमें मेगा बेस, क्लियर वॉइस और क्लियर हाई पीच देता है।
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इन ईयरब़ड्स में ब्लूटूथ 5.2 और गूगल फास्ट पेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo TWS Air की भारत में कीमत 3,999 रुपये है। कंपनी इसे Vivo V27 Pro मॉडल के साथ 2,999 रुपये में ऑफर कर रही है।