Vivo ने भारत में लॉन्च किया TWS Air, मिलेगा 25 घंटे का बैटरी बैकअप

March 01, 2023

Harshit Harsh

Vivo TWS Air

Vivo ने इस TWS को घरेलू बाजार में पिछले साल लॉन्च किया था, जिसे ब्रांड ने अब भारतीय बाजार में उतारा है।

Vivo TWS Air के फीचर्स

वीवो का यह ईयरबड्स 14.2mm ऑडियो ड्राइवर के साथ आता है, जिसे कंपनी के गोल्डन ईयर्स अकाउस्टिक लैब में ट्यून किया गया है।

25 घंटे का बैटरी बैकअप

Vivo का दावा है कि ये ईयरबड्स बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरियंस देंगे। साथ ही, इसमें 25 घंटे का बैटरी बैकअप भी मिलेगा।

सेमी इन-ईयर डिजाइन

ये ईयरबड्स सेमी इन-ईयर डिजाइन के साथ आते हैं। साथ ही, इसका वजन भी महज 3.5 ग्राम रखा गया है।

DeepX 2.0 साउंड इफेक्ट

वीवो के ये ईयरबड्स DeepX 2.0 स्टीरियो साउंड इफेक्ट फीचर के साथ आते हैं,जो इनमें मेगा बेस, क्लियर वॉइस और क्लियर हाई पीच देता है।

कनेक्टिविटी फीचर

कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इन ईयरब़ड्स में ब्लूटूथ 5.2 और गूगल फास्ट पेयर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Vivo TWS Air की कीमत

Vivo TWS Air की भारत में कीमत 3,999 रुपये है। कंपनी इसे Vivo V27 Pro मॉडल के साथ 2,999 रुपये में ऑफर कर रही है।

Thanks For Reading!

मार्च महीने में OTT पर स्ट्रीम होगा ये सब, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.