वीवो के ये तीनों डिवाइसेज Vivo S17e (V2285A), Vivo S17 (V2283A) और Vivo S17 Pro (V2284A) पहले भी कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखे जा चुके हैं।
Vivo S17 Pro में चीनी डिस्प्ले बनाने वाली कंपनी BOE का 1.5K OLED डिस्प्ले पैनल दिया जा सकता है। हालांकि, फोन के डिस्प्ले की साइज के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है।
Vivo S17 और S17 Pro में SM7325 यानी Qualcomm Snapdragon 778G या Snapdragon 782G प्रोसेसर मिलेगा, जबकि Vivo S17e में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट मिल सकता है।
Vivo S17 Series के कैमरे फीचर्स की बात करें तो S17 और S17 Pro के बैक में SonyIMX766V प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा इस सीरीज के फोन में एक 12MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। हालांकि, फोन के अन्य कैमरों के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
यह सीरीज 80W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करेगी। फोन Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।
Vivo S17 Series को चीनी बाजार में आने वाले कुछ दिनों में उतारा जा सकता है। इस फोन को भारत एवं अन्य बाजार में रीब्रांड करके उतारा जा सकता है।