अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
सीमलेस वर्किंग के लिए Vivo S17 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 चिपसेट दी जा सकती है।
टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, वीवो एस 17 प्रो में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, हालांकि इसके फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिली है।
हालियां रिपोर्ट्स के अनुसार, वीवो एस 17 प्रो स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
अगामी मोबाइल में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। वहीं, यह फोन Android 13 पर काम करेगा।
91मोबाइल के मुताबिक, Vivo S17 Pro की शुरुआती कीमत 50 हजार से कम होने की उम्मीद है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।
वीवो ने अभी तक ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन लीक्स में दावा किया जा रहा है कि Vivo S17 Pro को जुलाई में लॉन्च करने की संभावना है।