आई नई स्मार्टवॉच, एप्पल वॉच जैसा लुक, कीमत 1800 रुपये से कम

October 11, 2023

Harshit Harsh

URBAN ने भारतीय बाजार में दो सस्ते और स्टाइलिश स्मार्टवॉच Wave Three और Nova लॉन्च किए हैं।

ये दोनों स्मार्टवॉच देखने में एप्पल वॉच की तरह लगते हैं। साथ ही, इनमें अच्छे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Wave Three में 1.91 इंच का जबकि Nova में 1.85 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है।

ये दोनों स्मार्टवॉच कई तरह के हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स के साथ आते हैं।

इसके अलावा इनमें ब्लूटूथ कॉलिंग, फिटनेस ट्रैकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Wave Three के साथ कंपनी तीन इंटरचेंजेबल स्ट्रैप ऑफर कर रही है। वहीं, Nova में भी यूजर्स को कई पर्सनलाइजेशन फीचर्स दिए गए हैं।

URBAN Wave Three की कीमत 2,499 रुपये है और इसमें AI फीचर भी मिलता है।

URBAN Nova की कीमत 1,799 रुपये है और इसे 9 अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

Thanks For Reading!

इन स्मार्टफोन्स में इसी महीने आएगा Android 14, देखें पूरी लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.