याद कर लें आधार वाले ये कोड, आएंगे बड़े काम

July 21, 2023

Mona Dixit

टोल फ्री नंबर

जानकारी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा 1947 टोल फ्री नंबर से भी आधार की कई सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

चैटबॉट का भी है ऑप्शन

टोल फ्री नंबर और वेबसाइट के अलावा चैटबॉट के जरिए भी कई जानकारियां पा सकते हैं।

वर्चुअल आईडी के लिए करें ये टाइप

अगर आप SMS के जरिए वर्चुअल आईडी जेनरेट करने चाहते हैं तो GVID SPACE आधार कार्ड के आखिरी लास्ट नंबर डालकर 1947 पर भेज दें।

रिटराइव वर्चुअल आईडी

वर्चुअल आईडी के लिए रिटराइव करने के लिए RVID SPACE आधार के आखिरी चार डिजिट लिखकर 1947 पर सेंड कर दें।

OTP पाएं

इसके लिए आपको GETOTP SPACE आधार के आखिरी चार डिजिट लिखकर 1947 पर भेज दें।

लॉक आधार

LOCKUID SPACE आधार के आखिरी चार डिजिट लिखकर 1947 पर भेज दें।

अनलॉक आधार

आधार अनलॉक करने के लिए UNLOCKUID SPACE वर्चुअल आईडी के लास्ट छह डिजिट लिखकर 1947 सेंड कर दें।

बायोमेट्रिक लॉक इनेबल करें

ENABLEBIOLOCK SPACE आधार के लास्ट चार डिजिट लिखकर 1947 पर भेज दें।

डिसेबल करने का तरीका

डिसेबल करने के लिए DISABLEBIOLOCK SPACE आधार के लास्ट चार डिजिट लिखकर 1947 पर भेज दें।

ऑफिशियल वेबसाइट

अगर आप इस तरह सर्विस का लाभ नहीं उठाना चाहते हैं तो UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर uidai.gov.in पर जा सकते हैं।

Thanks For Reading!

Rs 2,499 में आ गई Apple Watch जैसी दिखने वाली स्मार्टवॉच, जानें फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.