Ding-Daang ट्यून वाले TWS भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 599
U&i COUNTER+ SERIES TWS (TWS 5445) भारत में लॉन्च हो गए हैं
इन बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं। बाहरी शोर से बचने के लिए इनमें ENC दिया गया है
जैसे ही आप इन TWS को ओपन करते हैं, केस खोलते ही Ding-Daang ट्यून सुनने को मिलती है
ये बड्स लंबी बैटरी के साथ आते हैं।
सिंगल चार्ज पर ये बड्स 30 घंटे तक का म्यूजिक टाइम प्रोवाइड करते हैं
स्टैंडबाय पर इनका इस्तेमाल 300 घंटे तक किया जा सकता है
TWS-5445 COUNTER+ SERIES की कीमत महज 599 रुपये है। कंपनी बड्स के साथ आपको फ्री सिलिकॉन केस भी दे रही है
Thanks For Reading!
अगस्त में मचेगा धमाल, आ रहे ये स्मार्टफोन
अगली वेब स्टोरी देखें.