Twitter Blue सर्विस को पहले नवंबर में लॉन्च किया गया था। इस सर्विस के जरिए पैसे देकर फर्जी अकाउंट्स को भी मिलने लगे थे ब्लू टिक।
फर्जी अकाउंट पर मिलने वाले ब्लू टिक की बढ़ती संख्या को देख ट्विटर ब्लू सर्विस को कुछ समय के लिए सस्पेंड कर दिया गया था।
अब महीनेभर के बाद 12 दिसंबर को एक बार फिर से Twitter Blue सर्विस नए नियमों व बदलावों के साथ लॉन्च हो गई है।
नए ट्विटर ब्लू की कीमत 8 डॉलर प्रति महीना है। वहीं, iOS यूजर्स के लिए इस सर्विस की कीमत 11 डॉलर प्रति महीना है।
ट्विटर पर अब केवल ब्लू ही नहीं बल्कि ब्लू के साथ-साथ ग्रे व गोल्ड कलर्स के टिक भी जारी किए गए हैं। गोल्ड टिक वेरिफाइड कंपनियों के लिए, ग्रे टिक सरकार के लिए और ब्लू टिक इंडिविजुअल के लिए है।
अब ट्विटर पर ब्लू टिक पाने के लिए सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन भी जरूरी होगा।
ट्विटर ब्लू आने के बाद एलन मस्क ने ऐलान किया है कि वह आने वाले महीनों में नॉन-ट्विटर ब्लू अकाउंट से ब्लू टिक हटा देंगे।