80 घंटे चलने वाले ईयरबड्स लॉन्च, कीमत बेहद कम

December 21, 2023

Ajay Verma

Truke Clarity Six ईयरबड्स को भारत में लॉन्च किया गया है।

शानदार साउंड के लिए ईयरबड्स में 13mm के ड्राइवर दिए गए हैं।

इस ईयरबड्स में Dynamic, Movie और Bass Boost मोड दिया गया है।

ट्रूक ईयरबड्स में 35ms अल्ट्रा लो लेटेंसी गेम मोड मिलता है।

यह ईयरबड्स टच और वॉइस असिस्टेंट फीचर से लैस है।

इसमें डुअल कनेक्टिविटी और एडवांस्ड नॉइस कैंसिलेशन मोड मिलता है।

Truke Clarity Six की बैटरी का कुल प्लेबैक टाइम 80 घंटे है।

इस ईयरबड्स की कीमत 1,299 रुपये है। इसकी सेल 26 दिसंबर से अमेजन पर शुरू होगी।

Thanks For Reading!

इन धांसू फीचर्स के साथ आएगा Samsung Galaxy S24 Ultra

अगली वेब स्टोरी देखें.