Truke BTG Flex गेमिंग बड्स लॉन्च, मिलेगी धांसू RGB लाइटिंग
Truke BTG Flex गेमिंग बड्स RGB लाइटिंग के साथ भारत में आ गए हैं।
इनमें 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो कि Hi-Fi DSP साउंड के साथ आए हैं।
इसके अलावा, इनमें Quad Mic ENC सपोर्ट के साथ मिलते हैं।
गेमिंग के लिए इनमें 40ms low latency दी गई है।
सिंगल चार्ज पर ये बड्स 60 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं।
इनमें टच कंट्रोल भी मिलता है।
इनकी कीमत 1,099 रुपये है, जिनकी सेल 23 अगस्त से शुरू होगी।
इन बड्स में Sunset Black, Alpine Green और Sunset Orange कलर ऑप्शन मिलते हैं।
Thanks For Reading!
इस रक्षाबंधन भाई को गिफ्ट करें ये खास गैजेट, आएंगे उनके काम
अगली वेब स्टोरी देखें.