Gmail का अधिकतर लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो Google की इस मेल सर्विस के सभी फीचर्स नहीं जानते हैं।
Gmail की सेटिंग्स में कुछ विकल्प ऐसे हैं, जो यूजर्स के ऑफिशियल इंप्रेशन से लेकर जीमेल का डिजाइन तक सुधार सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
जीमेल को ओपेन करें और सर्च बार के राइट साइड पर सेटिंग्स का आइकन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें और सेटिंग्स में पहुंच जाएंगे।
गूगल की ईमेल सर्विस की भाषा बदलने का ऑप्शन सेटिंग्स में सबसे ऊपर दिया गया है। इसमें अंग्रेजी डिफॉल्ट है, इसे हिंदी में बदला जा सकता है।
जीमेल में सिग्नेचर शामिल करने के लिए सेटिंग्स में नीचे की तरफ आएं और सिग्नेचर वाले बॉक्स में अपना मैसेज लिख दें। एक से ज्यादा सिग्नेचर भी शामिल कर सकते हैं।
जीमेल की चैट छिपाने के लिए सेटिंग्स के अंदर Chat And Meet के ऑप्शन में जाएं और चैट को ऑफ कर दें।
जीमेल के इनबॉक्स में एक प्राइमरी कैटेगरी होती है और अगर उसमें और कैटेगरी को शामिल करना चाहते हैं, तो सेटिंग के अंदर इनबॉक्स में जाएं और वहां कैटेगरी को चेक कर दें।
सेटिंग्स के अंदर अकाउंट और इंपोर्ट के ऑप्शन को चुनें और वहां सबसे ऊप चेंज पासवर्ड का ऑप्शन है, उस पर क्लिक करके पासवर्ड एड कर सकते हैं।