लैपटॉप की बैटरी नहीं होगी खराब, बस ध्यान रखें ये बातें

May 23, 2023

Mona Dixit

फुल होने पर न करें चार्ज

लैपटॉप की बैटरी फुल हो जाने के बाज उसे चार्जिंग पर न लगाएं। इससे वह हीट भी करता है और इससे बैटरी लाइफ पर भी खराब असर पड़ता है।

पावर मोड पर यूज करें लैपटॉप

Windows 11 में सेटिंग में जाकर सिस्टम में पावर मोड का ऑप्शन मिलेगा। इसे ऑन करके बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते हैं।

डिस्चार्ज नहीं होने दें लैपटॉप

बैटरी को डिस्चार्ज होने से पहले ही चार्जिंग पर लगा लें। इससे लैपटॉप की बैटरी लाइफ अच्छी रहती है और वह परफॉर्म करती है। डिस्चार्ज होने पर चार्ज होने में अधिक समय लगता है और लैपटॉप गर्म हो जाता है।

लैपटॉप को हीट होने से बचाएं

आपको कोशिश करनी चाहिए कि लैपटॉप को ऐसी जगह रखकर यूज करें, जहां वह ज्यादा हीट न करे। लैपटॉप गर्म होने से उसकी बैटरी लाइफ पर भी असर पड़ता है।

बैटरी हेल्थ की जांच करते रहेंं

आप अपने लैपटॉप की बैटरी हेल्थ जांचने के लिए इससे संबंधित सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं। समय-समय पर बैटरी हेल्थ जरूर जांचते रहें।

WiFi और Bluetooth ऑफ रखें

अगर आप लैपटॉप में वाई-फाई से इंटरनेट का यूज नहीं कर रहे हैं तो उसे ऑफ कर दें। साथ ही Bluetooth भी बंद रखें। इससे बैटरी कम खर्च होगी और उसे अधिक चार्ज नहीं करना होगा।

लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम करें इंस्टॉल

लेटेस्ट OS न सिर्फ नए फीचर लेकर आता है बल्कि परफॉर्मेंस में भी सुविधा करता है। इस कारण लैपटॉप को अपडटे रखें ताकि वह बैटरी से संबंधित दिक्कतों को हल कर पाएगा।

फालतू ऐप्स को करें बंद

कई ऐप्स लैपटॉप की अधिक बैटरी खाते हैं और उन पर लोड डालते हैं। जो ऐप्स यूज नहीं कर रहें, उन्हें लैपटॉप से हटा दें।

ओरिजनल चार्जर से करें यूज

लैपटॉप को चार्ज करने के लिए हमेशा ओरिजनल चार्जर यूज करें। गलत चार्जर यूज करने से बैटरी चार्ज होने में भी समय लेती है और इससे उसके खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है।

बैकअप कम होने पर दिखाएं बैटरी

अगर आपको लग रहा है कि आपके लैपटॉप की बैटरी कम बैक अप दे रही है तो तुरंत उसको दिखाएं। बैटरी पूरी तरह से खराब बोने का इंतजार न करें।

Thanks For Reading!

इंस्टाग्राम की शानदार टिप्स, फटाफट बढ़ जाएगी आपकी रीच

अगली वेब स्टोरी देखें.