हमेशा अपने फोन को अपडेट रखें। इससे आपके फोन को लेटेस्ट सिक्योरिटी फिक्स मिल जाते हैं।
अपने फोन को लॉक करने के लिए एक ऐसा पासवर्ड सेट करें, जिसे कोई भी आसानी से नहीं तोड़ पाए।
स्मार्टफोन यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर और iOS यूजर्स को Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। इस पर ऑथेंटिक ऐप होते हैं।
कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसकी रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें। उसके बाद ही डाउनलोड करें ताकि वह आपके फोन को हैक न कर पाए।
आजकल पब्लिक लोकेशन जैसे होलट और कॉफी कैफे में फ्री वाई-फाई मिलता है। हालांकि, आपको पब्लिक वाई-फाई का यूज करने से बचना चाहिए। इसके जिरए हैकर्स आपके फोन को अपना शिकार बना सकते हैं।
यूज न होने पर फोन के ब्लूटूथ और सर्कुलर डेटा को ऑफ रखें। इससे कोई अननॉन डिवाइस आपके फोन से कनेक्ट नहीं हो पाएगा।
अपने फोन को पब्लिक चार्ज पोरेट जैसे कम्प्यूटर या कार आदि से चार्ज करने से बचें। हैकर्स पब्लिक पोर्ट के जरिए फोन्स को हैक करते हैं।
ब्राउजिंग हिस्ट्री तक पहुंचा हैकर्स के लिए आसान होता है। इस कारण बैंकिग जैसी सर्विस के लिए ऑटो लॉग इन का ऑप्शन सिलेक्ट न करें।
फोन को लॉक करने के साथ-साथ आप अलग-अलग ऐप्स पर भी लॉक लगा सकते हैं। इससे हैकर्स फोन हैक करने के बाद भी अपने ऐप्स तक नहीं पहुंच पाएंगे।