अपने वाई-फाई के एक्सेस को लिमिटेड रखें। केवल दोस्तों के साथ वाई-फाई शेयर करें।
कभी भी डिफॉल्ट नाम और पासवर्ड अपने घर के वाई-फाई नेटवर्क के लिए सिलेक्ट न करें। हमेशा अपने अनुसार कोई नाम और पासवर्ड चुनें।
ज्यादातर WPA2 और WPA3 राउटर्स Encryption ऑफर करते हैं। इसे इनेबल रखें। इससे आपका डेटा सुरक्षित रहेगा।
अनचाहे ट्रैफिक को अपने वायरलेस नेटवर्क में घुसने से रोकने के लिए राउटर फायरवॉल जरूर इनेबल कर लें।
हैकर्स को आपके होम नेटवर्क तक पहुंचने से रोकने के लिए रिमोट एक्सेस को डिसेबल रखना बहुत जरूरी है।
अपने वाई-फाई नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए वाई-फाई का पासवर्ड बदलते रहें।
हैकर्स से बचने के लिए हमेशा अपने राउटर के लिए आए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें और लेटेस्ट सेफ्टी पैच तुरंत डाउनलोड करें।
राउटर की रेंज को लिमिटेड रखें ताकि घर के बाहर कोई इसे आसानी से कनेक्ट न कर पाए।
एक गेस्ट वाई-फाई नेटवर्क क्रिएट कर लें। इस तरह आप सबके साथ वाई-फाई शेयर भी कर पाएंगे और प्राइमरी डिवाइस से कनेक्टेड फोल्डर, स्टोरेज डिवाइस आदि हाईड रहेंगे।
अगर आप अपने घर पर नहीं तो वाई-फाई को ऑफ करके जाएं। इससे आपके पीछे कोई भी उसका एक्सेस लेने की कोशिश नहीं करेगा।