Tinder ऐप ने आज 7 फरवरी 2023 को ऐप में कुछ नए फीचर्स रोलआउट किए हैं। इन फीचर्स के जरिए ऐप को पहले से ज्यादा सेफ और सिक्योर बनाने की कोशिश की गई है।
नए अपडेट के बाद Tinder ऐप में Incognito Mode मिला है। इस फीचर के तहत यूजर की प्रोफाइल पूरी तरह से हाइड की जाएगी। हालांकि, यह फीचर Tinder+, Gold और Premium सदस्यों के लिए ही उपलब्ध है।
Block Profile फीचर की मदद से यूजर ऐप पर उन प्रोफाइल्स को ब्लॉक कर सकते हैं, जिन्हें वह देखना नहीं चाहते।
Long Press Reporting फीचर की मदद से यूजर उस चैट को रिपोर्ट कर सकते हैं, जो उन्हें सहज नहीं लग रहे। इसके लिए उन्हें चैट में मौजूद मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके रिपोर्ट कर सकते हैं।
हेल्दी व सेफ डेटिंग को प्रमोट करने के लिए Tinder ने 'Green Flags' और 'Healthy Dating Guide' कैंपेन की शुरुआत की है।
आज 7 फरवरी से जहां वेलेंटाइम वीक की शुरुआत होती है, वैसे ही आज का दिन International Day for a Safer Internet के रूप में भी मनाया जाता है।
Tinder अपने प्लेटफॉर्म को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए उपरोक्त फीचर्स रोलआउट किए हैं।