इन iPhone में मिलेगा 5G सपोर्ट, ऐसे करें एक्टिवेट

December 14, 2022

Mona Dixit | Rohit Kumar

13 फोन्स में मिलेगा 5G सपोर्ट

कंपनी कुल मिलाकर अपने 13 आईफोन में 5G सपोर्ट दे रहा है। इनमें लेटेस्ट आईफोन सीरीज के अलावा पुरानी सीरीज भी शामिल हैं।

iPhone 14 Series

Apple के लेटेस्ट आईफोन iPhone 14 Series के सभी फोन iPhone 14 Pro MAX, iPhone 14 Pro iPhone 14 Plus और iPhone 14 में 5G का सपोर्ट मिलेगा।

iPhone SE सीरीज के इस फोन में मिलेगा अपडेट

iPhone SE 2022 में भी 5G का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन को इस साल ही लॉन्च किया गया था।

इन आईफोन में भी कर पाएंगे यूज

iPhone 13 सीरीज के सभी फोन में 5G नेटवर्क का यूज कर पाएंगे। इसमें iPhone 13 pro, iPhone 13, iPhone 13 Mini और iPhone 13 Pro MAX शामिल है।

Apple recently rolled out iOS 16.2 update for eligible iPhones enabling Indian 5G services on them.

फोन को करना होगा अपडेट

इन सभी डिवाइस में 5G का यूज करने के लिए इन्हें लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 16.2 में अपडेट करना होगा। नए अपडेट में 5G कनेक्टिविटी के साथ-साथ सेटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स मिलेंगे।

कैसे डाउनलोड करें अपडेट?

अपडेट डाउनलोड करने के लिए आईफोन की सेटिंग में जाएं। फिर General सेक्शन में जाकर Software Update पर क्लिक करें। यहां अपडेट वर्जन मिलेगा। उसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें।

ऐसे एक्टिवेट करें 5G सर्विस

अपडेट इंस्टॉल करने के बाद सेटिंग में जाएं। फिर Mobile Data ऑप्शन में जाकर Voice and Data सिलेक्ट करें। फिर 5G या 5G Auto सिलेक्ट कर लें।

Thanks For Reading!

OnePlus, Samsung, Realme... के बेस्ट 5G स्मार्टफोन, कीमत 20 हजार रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.