Telegram ने पेश किए कई नए फीचर्स, जानें डिटेल

January 02, 2023

Mona Dixit | Rohit Kumar

टेक्स्ट का बदल सकते हैं आकार

फोटो या वीडियो में टेक्स्ट ऐड करते समय यूजर्स अब उसका आकार, फॉन्ट और बैकग्राउंड बदल सकते हैं।

शेप जोड़ने के लिए मिल रहा यह ऑप्शन

रेक्टेंगल, सर्कल, एरो, स्टार और चैट बॉक्स जैसी शेप्स को जल्दी से जोड़ने के लिए अब यूजर्स को + ऑप्शन पर क्लिक करने का ऑप्शन मिलता है।

फोटो और वीडियो को कर सकते हैं कवर

टेलीग्राम मैसेज में किसी टेक्स्ट को छिपाने के लिए स्पॉइलर फॉर्मेट का सपोर्ट करता है, लेकिन अब हिडन मीडिया के साथ यूजर्स फोटो को धुंधला करने वाली झिलमिलाती परत के साथ फोटो और वीडियो को भी कवर कर सकते हैं।

कॉन्टैक्ट के लिए लगा सकते हैं प्रोफाइल फोटो

Profile picture for your contacts फीचर यूजर को अपने कॉन्टेक्ट के लिए एक फोटो सिलेक्ट करने की सुविधा देता है, जो केवल वे अपने प्रोफाइल पर देख पाएंगे।

ऐसे सेंट करें प्रोफाइल फोटो

किसी भी कॉन्टैक्ट की फोटो सिलेक्ट करने के लिए प्रोफाइल पर जाएं। फिर एडिट पर क्लिक करें। इसके बाद Set Photo fora’ या ‘Suggest Photo fora' पर क्लिक कर दें।

लगा सकते हैं प्राइवेसी

यह अपडेट आपको अल्टीमेट प्रोफाइल पिक्चर प्राइवेसी हासिल करने की सुविधा भी देता है।

यहां मिलेगा प्राइवेसी का ऑप्शन

प्राइवेसी सेट करने के लिए सेटिंग में जाएं फिर Privacy and Security में जाएं और Profile Photo पर क्लिक करें।

Thanks For Reading!

5000mAh बैटरी वाले धाकड़ स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.