Tecno Spark Go 2024 की तरह इस फोन में भी मिलता है iPhone वाला खास फीचर

December 04, 2023

Harshit Harsh

Tecno ने iPhone की तरह दिखने वाला सस्ता फोन Spark Go 2024 लॉन्च किया है।

इस स्मार्टफोन में डायनैमिक आईलैंड डिस्प्ले फीचर दिया गया है, जो नए iPhone में मिलता है।

इसमें 5000mAh बैटरी, Unisoc T606 प्रोसेसर, 6GB RAM जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फोन में 13MP का मेन कैमरा और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत 7,499 रुपये है।

Realme C53 का लुक और डिजाइन भी iPhone की तरह लगता है।

इस फोन में भी डायनैमिक आईलैंड फीचर दिया गया है।

यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी, Unisoc T612 प्रोसेसर, 8GB RAM जैसे फीचर्स के साथ आता है।

फोन में 108MP का मेन और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसकी कीमत 9,271 रुपये है।

Thanks For Reading!

Top Inverters Rs 25000: खरीदें ये टॉप मिड रेंज बजट के इनवर्टर

अगली वेब स्टोरी देखें.