Tecno के इस हैंडसेट में 120Hz LTPO AMOLED पैनल मिलेगा। इसमें Full HD+ रेजोल्यूशन मिलेगा। प्राइमरी डिस्प्ले में भी यही पैनल मिलेगा।
टेक्नो के इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट दिया जाएगा। इसमें 12GB रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।
यह फोन 5000mAh की बैटरी और 45W के फास्ट चार्जर के साथ आएगा।
Tecno Phantom V Fold में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है। मुख्य डिस्प्ले पर 16MP का कैमरा फिट किया है।
Tecno को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा, जो 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट हैं। इनकी कीमत क्रमशः 89,999 और 99,999 रुपये होगी।
Tecno के इस हैंडसेट की 12 अप्रैल को अर्ली सेल है, जिसमें यह फोन 77,777 रुपये मिलेगा।
टेक्नो के इस हैंटसेट का मुकबला भारत में पहले से मौजूद सैमसंग फोल्ड के साथ होगा।