Tecno लाया धांसू फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और फीचर
September 13, 2024
Ajay Verma
Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 से पर्दा उठ गया है।
V Fold 2 में 7.85 इंच की मेन स्क्रीन और 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले है।
V Flip 2 में 6.9 इंच का मेन और 3.64 इंच की आउटर स्क्रीन है।
V Fold 2 में Dimensity 9000+ चिप दी गई है, जबकि V Flip 2 में Dimensity 8020 प्रोसेसर मिलता है।
दोनों डिवाइस में 50MP का कैमरा मौजूद है।
सेल्फी के लिए टेक्नो के दोनों फोन में 32MP का कैमरा है।
वी फोल्ड 2 में 5,700mAh की बैटरी है। वी फ्लिप 2 में 4,720mAh की बैटरी मिलती है।
V Fold 2 और V Flip 2 की शुरुआती कीमत क्रमश: 1099 डॉलर (92230 रुपये) और 699 डॉलर (58,661 रुपये) है।
Thanks For Reading!
मात्र 1099 में नेकबैंड लाई देसी कंपनी, फीचर्स हैं 1 नंबर
अगली वेब स्टोरी देखें.