Tecno का धांसू लैपटॉप जल्द होगा लॉन्च, जानें फीचर
September 06, 2023
Ajay Verma
Tecno ने अगस्त में Pova 5 सीरीज के लॉन्च के समय MegaBook T1 लैपटॉप की झलक दिखाई थी।
अब कंपनी ने इस लैपटॉप को जल्द भारत में लॉन्च करने जा रही है।
टेक्नो के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का LCD डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 350 निट्स है।
टेक्नो ने इस लैपटॉप में 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया है।
MegaBook T1 में 16GB तक रैम और 1TB स्टोरेज मिलती है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए लैपटॉप में 2MP का वेबकैम मिलता है।
Tecno MegaBook T1 में 75Wh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
शानदार साउंड के लिए टेक्नो के लैपटॉप में डुअल स्पीकर मिलते हैं। इसके अलावा, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए Tecno MegaBook T1 में वाई-फाई और एचडीएमआई पोर्ट दिए गए हैं।
Tecno MegaBook T1 की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है।
Thanks For Reading!
Mivi लाया धांसू गेमिंग ईयरबड्स, 72 घंटे चलेगी बैटरी
अगली वेब स्टोरी देखें.