CES 2023 में TCL ने लॉन्च किए तीन तगड़े स्मार्टफोन

January 06, 2023

Harshit Harsh | Rohit Kumar

TCL 40R 5G

TCL 40 Serie के तीनों स्मार्टफोन में TCL 40 R केवल 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है। अन्य दोनों फोन 4G नेटवर्क सपोर्ट के साथ पेश किए गए हैं।

TCL 40 सीरीज के प्रोसेसर

TCL 40 R 5G में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, अन्य दोनों फोन MediaTek Helio G37 चिपसेट के साथ आते हैं।

TCL 40 सीरीज का डिस्प्ले

TCL 40 R 5G में 6.6 इंच का FHD डिस्प्ले पैनल दिया गया है। वहीं, TCL 40 SE में 6.75 इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

TCL 40 सीरीज का कैमरा

TCL 40 सीरीज के सभी फोन 50MP कैमरा के साथ आते हैं। कंपनी ने दावा किया है कि इन तीनों फोन में NXTVISION स्क्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

TCL 40 सीरीज की बैटरी

TCL 40 सीरीज की बैटरी के बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। इन तीनों फोन में बड़ी साइज की बैटरी दी गई है। फोन में USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है।

TCL 40 सीरीज के अन्य फीचर्स

TCL 40 सीरीज के सभी फोन 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आते हैं। इनमें स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने फोन की स्टोरेज कैपेसिटी फिलहाल रिवील नहीं की है।

TCL 40 सीरीज की कीमत

CES 2023 में TCL 40 सीरीज के 5G मॉडल की कीमत 219 डॉलर (लगभग 18,097 रुपये) है। वहीं, इसके 40 SE की कीमत 169 डॉलर (लगभग 14,000 रुपये) है। जबकि, 408 की कीमत 129 डॉलर (लगभग 10,660 रुपये) है।

Thanks For Reading!

BSNL यूजर्स का बढ़ा इंतजार, अब साल 2024 में लॉन्च होगी 5G सर्विस

अगली वेब स्टोरी देखें.