Spotify एक म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिस पर यूजर्स को विज्ञापनों के साथ फ्री में लेटेस्ट गानों का एक्सेस मिलता है।
जो यूजर्स एड-फ्री म्यूजिक एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो उनके लिए इस प्लेटफॉर्म पर Spotify Premium सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है, जो कि मंथली बेसिस पर मिलता है।
जो लोग लंबे समय तक के लिए इस सब्सक्रिप्शन पर खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए Spotify Premium Mini सब्सक्रिप्शन आता है।
Spotify Premium Mini सब्सक्रिप्शन में यूजर को कम खर्च में थोड़े दिन जैसे 1 दिन या फिर 1 हफ्ते के लिए एड-फ्री म्यूजिक एक्सेस मिलता है। इसकी कीमत 25 रुपये प्रति हफ्ता और 7 रुपये प्रति दिन है।
हालांकि, फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले Spotify नया Rewards Program लाई है, जिसमें आपको Premium Mini का वीकली सब्सक्रिप्शन महज 2 रुपये में मिलेगा।
इस रिवॉर्ड के लिए यूजर को पहले 10 दिन Spotify Premium Mini सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
10 दिन पूरे होने के बाद यूजर को रिवॉर्ड के तौर पर यूजर को 25 रुपये का वीकली Spotify Premium Mini सब्सक्रिप्शन महज 2 रुपये में मिलेगा।