Sony के दो धाकड़ स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत और धांसू फीचर

Sony ने आज यानी 11 मई को अपने दो धाकड़ स्मार्टफोन Xperia 1 V और Xperia 10 V को लॉन्च कर दिया है। आइए दोनों डिवाइस के फीचर व कीमत के बारे में जानते हैं।

Display

Sony Xperia 1 V स्मार्टफोन में 6.5 इंच का OLED HDR डिस्प्ले दिया गया है, जबकि Sony Xperia 10 V में 6.1 इंच की OLED स्क्रीन मिलती है।

Source: Techlusive

Processor

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए Sony Xperia 1 V में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Sony Xperia 10 V Snapdragon 695 चिपसेट के साथ आता है।

Source: Techlusive

Camera

सोनी एक्सपीरिया 1 V में 52MP और 10 V में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। जबकि 1 V के फ्रंट में 12MP और 10 V के 8MP का कैमरा मिलता है।

Source: Techlusive

Battery

कंपनी ने Sony Xperia 1 V में 30W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी है। जबकि 10 V में भी 5000mAH की बैटरी मिलती है, लेकिन इसको फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिला है।

Source: Techlusive

Connectivity

सोनी के दोनों नए स्मार्टफोन्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। दोनों डिवाइस Android 13 पर काम करते हैं।

Source: Techlusive

Ram and Storage

Sony Xperia 1 V में 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। Sony Xperia 10 V स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Source: Techlusive

Price

Sony Xperia 1 V की कीमत 1,399 डॉलर (लगभग 1,14,780 रुपये) तय की गई है। वहीं, Sony Xperia 10 V 493 डॉलर यानी करीब 40,415 रुपये में मिल रहा है।

Source: Techlusive

Thanks For Reading!

सिर्फ Rs 7999 में लॉन्च हुआ Nokia C22 फोन, जानें फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.