सोनी ने लॉन्च किया खास TWS, कीमत कर देगी हैरान

September 27, 2023

Mona Dixit

Sony WF-1000XM5 TWS भारत में लॉन्च हो गए हैं। यह जुलाई में ग्लोबल लॉन्च हो गए हैं।

इसमें सोनी का इंटीग्रेटेड Processor V2 और HD नॉइस केंसिलेशन प्रोसेसर QN2e दिया गया है।

दोनों ईयरबड्स में तीन-तीन बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिए गए हैं।

Sony के नए Dynamic Driver X के साथ इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी मिलेगी। Sale (6)

ये ईयरबड कई फीचर्स के साथ आते हैं। इन्हें हेड-ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी और आरामदायक डिजाइन के साथ लाया गया है।

कंपनी ने ईयरबड्स को 24,990 रुपये में लॉन्च किया है। ईयरबड्स Black और platinum silver कलर में आते हैं।

आज से 15 अक्टूबर तक प्री बुक करने पर ईयरबड्स 21,990 के मिलेंगे।

प्री-बुक करने पर कंपनी 4,490 रुपये का फ्री में SRS-XB100 स्पीकर दे रही है।

Thanks For Reading!

ब्लूटूथ कॉलिंग वाली सस्ती स्मार्टवॉच, मिलेंगे गजब फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.