Sony लाया तगड़ा 3D डिस्प्ले, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

September 04, 2023

Ajay Verma

Sony ने भारत में ELF-SR2 Spatial Reality डिस्प्ले को लॉन्च कर दिया है।

यह डिस्प्ले 3डी इमेज तैयार करता है, जिसे देखने के लिए स्पेशल ग्लास या वीआर हैडसेट यूज करने की जरूरत नहीं पड़ती है।

सोनी के लेटेस्ट डिस्प्ले के फीचर और कीमत जानने के लिए अगली स्लाइड में जाएं।

सोनी के लेटेस्ट डिस्प्ले का साइज 27 इंच है। इसका रेजलूशन 3,840 x 2,160 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9, 14 है।

3डी इमेज देखने के लिए स्क्रीन से 50 से 70 मीटर दूर खड़ा रहना पड़ता है।

यह डिस्प्ले हाई पिक्चर क्वालिटी और सुपर रेजलूशन इंजन से लैस है।

इस डिस्प्ले में 1W का स्पीकर दिया गया है।

सोनी के इस डिस्प्ले में Eye Sensing सेंसर के साथ 3D व्यूइंग का सपोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए ELF-SR2 Spatial Reality डिस्प्ले में HDMI 2.0 और USB-C दिया गया है।

Sony ELF-SR2 Spatial Reality Display की कीमत 7 लाख रुपये रखी गई है। इस डिस्प्ले को सोनी के रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

Realme C51 को टक्कर देते हैं ये फोन, देखें लिस्ट

अगली वेब स्टोरी देखें.