पुरानी दराज बनेगी स्मार्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर से होगी अनलॉक

July 16, 2024

Manisha

डिजिटल दौर में अब सब कुछ स्मार्ट हो चुका है।

आजकल लोग अपनी पुरानी अलमारी व दराज को लॉक करने के लिए भी स्मार्ट लॉक का इस्तेमाल करते हैं।

इस स्मार्ट लॉक को लगाने के बाद आपकी पुरानी दराज भी फिंगरप्रिंट स्कैनर से ओपन होगी।

इसके लिए आपको Escozor Fingerprint Drawer Lock खरीदना होगा।

इस लॉक की कीमत महज 1499 रुपये है।

इस आप अपनी अलमारी व दराज में लगावा सकते हैं।

इसमें आप 20 से ज्यादा फिंगरप्रिंट्स को एड कर सकते हैं।

इसमें USB स्लॉट व LED डिस्प्ले दिया गया है, जो कि बैटरी लो होने पर ब्लिंक होती है।

Thanks For Reading!

आ गई स्पेशल स्मार्टवॉच, बोलकर कर सकेंगे कंट्रोल

अगली वेब स्टोरी देखें.