Skyball लाया धांसू फीचर वाली दो दमदार स्मार्टवॉच

September 14, 2023

Ajay Verma

Skyball ने भारत में Rigor और Elevate स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है।

Rigor में 1.46 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जबकि Elevate में 2.02 डिस्प्ले दिया गया है।

दोनों स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है।

Rigor में बटन दिया गया है, जबकि Elevate में क्राउन बटन मिलता है।

कंपनी ने दोनों स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट फीचर दिया है।

Rigor और Elevate में 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

दोनों स्मार्टवॉच 200 से अधिक वॉचफेस से लैस हैं।

Rigor की बैटरी 20 दिन तक चलती है। वहीं, Elevate में 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।

Skyball Rigor की कीमत 3,599 रुपये है। Elevate की कीमत 2,999 रखी गई है।

इन दोनों स्मार्टवॉच को Amazon India से खरीदा जा सकता है।

Thanks For Reading!

6 हजार से कम के धाकड़ स्मार्टफोन, मिलेंगे धांसू फीचर्स

अगली वेब स्टोरी देखें.