सैमसंग लाया फोल्ड फोन और वॉच का स्पेशल एडिशन, दाम 2.5 लाख से ज्यादा

September 09, 2023

Mona Dixit

Samsung ने Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Watch 6 के Browne Editions लॉन्च कर दिए हैं।

स्मार्टवॉच के इस स्पेशल एडिशन को रेड, व्हाइट और ब्लू थीम में लाया गया है।

फोल्ड का स्पेशल एडिशन दो स्पेशल लेदर केस के साथ आया है।

फोन को सार्टोरियल स्टाइल और कटिंग ऐज टेक्नोलॉजी को एक साथ लाया गया है।

स्मार्टफोन को S pen के स्पेशल एडिशन के साथ पेश किया गया है।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन रेगुलर फोन के फीचर्स जैसे ही हैं।

फोल्ड फोन के इस एडिशन की कीमत लगभग 2.6 लाख रुपये है।

Thom Browne एडिशन साउथ कोरिया समेत चुनिंदा मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

इन स्पेशल एडिशन मॉडल की सेल 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

Thanks For Reading!

Aprilia की धांसू बाइक से उठा पर्दा, तस्वीरों देखें फर्स्ट लुक

अगली वेब स्टोरी देखें.