एक ट्विटर यूजर @BillbilKun के अनुसार, Galaxy S23 की कीमत €959 (लगभग 84,185 रुपये) होगी। यह फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत होगी। 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को फ्रांस में €1019 (लगभग 89,485 रुपये) में उतारा जाएगा।
Galaxy S23 Plus के 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत €1219 (लगभग 1,07,061 रुपये) और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीतम €1339 (लगभग 1,17,553 रुपये) है।
Galaxy S23 Ultra की फ्रांस में शुरुआती कीमत €1419 (लगभग 1,24,559 रुपये) होगी। यह इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की होगी। 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट €1599 (लगभग 1,40,359 रुपये) और 1TB स्टोरेज वाला €1839 (लगभग 1,61,439 रुपये) होगी।
Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12MP फ्रंट कैमरा, 200MP का मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलेगी।
Galaxy S23 में 6.1 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP डुअल और 25W चार्जिंग सपोर्ट वाली 3900mAh बैटरी के साथ आएगा।
फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh बैटरी से लैस होगा। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।
ये तीनों फोन्स Android 13 पर रन करेंगे। इनमें USB Type-C पोर्ट मिलेगा। ध्यान रखें कि यह जानकारी लीक केे मुताबिक दी गई है। सटीक कीमत और फीचर्स 1 फरवरी को आएंगे।