इतनी होगी Samsung Galaxy S23 Series की कीमत, जानें सभी फीचर्स

January 19, 2023

Mona Dixit

Galaxy S23 Price

एक ट्विटर यूजर @BillbilKun के अनुसार, Galaxy S23 की कीमत €959 (लगभग 84,185 रुपये) होगी। यह फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत होगी। 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को फ्रांस में €1019 (लगभग 89,485 रुपये) में उतारा जाएगा।

Galaxy S23 Plus Price

Galaxy S23 Plus के 8GB + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत €1219 (लगभग 1,07,061 रुपये) और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीतम €1339 (लगभग 1,17,553 रुपये) है।

Galaxy S23 Ultra Price

Galaxy S23 Ultra की फ्रांस में शुरुआती कीमत €1419 (लगभग 1,24,559 रुपये) होगी। यह इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की होगी। 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट €1599 (लगभग 1,40,359 रुपये) और 1TB स्टोरेज वाला €1839 (लगभग 1,61,439 रुपये) होगी।

Samsung Galaxy S23 Ultra Feature

Galaxy S23 Ultra में 6.8 इंच का Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12MP फ्रंट कैमरा, 200MP का मेन कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलेगी।

Samsung Galaxy S23 Features

Galaxy S23 में 6.1 इंच का डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP डुअल और 25W चार्जिंग सपोर्ट वाली 3900mAh बैटरी के साथ आएगा।

Samsung Galaxy S23 Plus Features

फोन 45W फास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh बैटरी से लैस होगा। इसमें 6.6 इंच का डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा।

अन्य फीचर्स

ये तीनों फोन्स Android 13 पर रन करेंगे। इनमें USB Type-C पोर्ट मिलेगा। ध्यान रखें कि यह जानकारी लीक केे मुताबिक दी गई है। सटीक कीमत और फीचर्स 1 फरवरी को आएंगे।

Thanks For Reading!

झटपट चार्ज हो जाते हैं ये 5 स्मार्टफोन, इनमें है धाकड़ Fast Charging

अगली वेब स्टोरी देखें.