जाने-माने टिप्सटर Steve H.McFly (@OnLeaks) ने Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus के 360-डिग्री और 5K रेंडर शेयर किए हैं। (पिक्चर क्रेडिट: OnLeaks x Digit)
टिप्सटर ने Samsung Galaxy S23 का रेंडर डिजिट के साथ साझा किया है और Galaxy S23 Plus का रेंडर स्मार्टप्रिक्स के साथ शेयर किया है। (पिक्चर क्रेडिट: OnLeaks x Digit)
रेंडर के मुताबिक, सैमसंग गैलक्सी S23 और S23 प्लस की बैक पर तीन कैमरा सेंसर्स मौजूद होंगे। (पिक्चर क्रेडिट: OnLeaks x Digit)
इस बार बैक पर कैमरा आइलैंड नहीं होगा। तीनों कैमरा लेंस अपने अलग-अलग राउन्ड हाउसिंग में मौजूद होंगे। (पिक्चर क्रेडिट: OnLeaks x Digit)
Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus में साइज के अलावा और कोई अंतर नहीं है। दोनों ही फोन एक जैसे दिखाई दे रहे हैं। (पिक्चर क्रेडिट: OnLeaks x Smartprix)
Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus में सामने एक पंच-होल कैमरा है, जो टॉप-सेंटर में मौजूद है। यह मौजूदा S22 सीरीज जैसा है। (पिक्चर क्रेडिट: OnLeaks x Smartprix)
पुरानी खबरों के मुताबिक, इन दोनों स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। (पिक्चर क्रेडिट: OnLeaks x Smartprix)