Samsung Galaxy S23 FE को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। SamMobile की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फोन को अक्टूबर से दिसंबर के बीच में लॉन्च किया जाएगा।
स्मार्टफोन में एक नया प्रोसेसर मिलेगा। Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में Exynos 2200 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, इस अपकमिंग स्मार्टफोन में Galaxy S21 FE से बेहतर कैमरा सेटअप मिलेगा। बता दें कि यह 12MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है।
Galaxy S23 FE स्मार्टफोन में कंपनी 50MP का मेन कैमरा दे सकती है। इसमें Galaxy S22 और S23 वाला कैमरा सेटअप ही मिलने की उम्मीद है। फ्रंट कैमरा की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
रिपोर्ट की मानें तो फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया जाएगा। इसमें 128GB और 256GB वेरिएंट शामिल होंगे। इसमें 8GB तक RAM मिलने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन में 25W फास्ट चार्जिंग वाली 4500mAh बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। फोन के अन्य डिटेल अभी सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy S23 FE स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में खबरें आ रही थी कि कंपनी इसे इस साल लॉन्च नहीं करेगी। हालांकि, नई रिपोर्ट से लग रहा है कि इसे सैमसंग जल्द लॉन्च कर सकती है।