टिप्सटर योगेश ब्रार के अनुसार, Samsung Galaxy F14 में 6.6 इंच का HD+ रेजलूशन वाला LCD डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में Exynos 1330 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
टिप्सटर की मानें, तो Samsung Galaxy F14 5G में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 13MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
टिप्स्टर योगेश ब्रार का दावा है कि Samsung Galaxy F14 फोन 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 6000mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।
अपकमिंग मोबाइल में 4GB या 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
योगेश ब्रार का कहना है कि फोन की असल कीमत 17,999 रुपये होगी। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत इस फोन को ग्राहकों के लिए 14 से 15 हजार के बीच उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी एफ 14 स्मार्टफोन 24 मार्च को लॉन्च होने वाला है।