Samsung ने लॉन्च किए दो तगड़े 5G फोन

December 13, 2023

Harshit Harsh

Samsung ने Galaxy A सीरीज के दो 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।

इसके अलावा कंपनी ने एक सस्ता 4G फोन भी लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy A15 5G को वियतनाम में पेश किया गया है।

इसके अलावा कंपनी ने Galaxy A15 4G और Galaxy A25 5G को भी उतारा है।

इन दोनों स्मार्टफोन का डिजाइन एक जैसा है।

पिछले साल लॉन्च हुई Galaxy A सीरीज के डिवाइसेज की तरह इसके बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा।

Samsung Galaxy A25 5G की शुरुआती कीमत VND 65,90,000 (लगभग 22,500 रुपये) है।

Samsung Galaxy A15 5G की शुरुआती कीमत VND 62,90,000 (लगभग 21,500 रुपये) है।

Thanks For Reading!

ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आई सस्ती स्मार्टवॉच, 25 दिन चलेगी बैटरी

अगली वेब स्टोरी देखें.