कांतारा की हिंदी ओटीटी रिलीज डेट कंफर्म, जानें कहां कब देखें

December 07, 2022

Manisha | Rohit Kumar

EA ने दिया गेमर्स को झटका, Apex Legend Mobile गेम होगा बंद

Electronic Arts (EA) और इसकी सहयोगी कंपनियों ने पिछले एक दशक में कई कंसोल, PC और मोबाइल गेम्स डेवलप किए हैं। Battlefield सीरीज से लेकर Need For Speed फ्रेंचाइजी वाले गेम्स हो या FIFA इन सभी गेम्स को दुनियाभर के गेमर्स काफी पसंद करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स के लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम Apex Legend के मोबाइल वर्जन को कंपनी ने बंद करने का फैसला लिया है। PC और कंसोल पर लोकप्रिय हो चुके इस गेम के मोबाइल वर्जन को लॉन्च हुए एक साल से भी कम हुआ है और कंपनी ने गेमर्स को झटका देते हुए इसे बंद करने का कड़ा फैसला लिया है।

पिछले साल लॉन्च किया था Apex Legends Mobile

EA ने बताया कि अगले तीन महीने तक गेमर्स Apex Legend Mobile को खेल सकेंगे। इसके अलावा कंपनी Battlefield Mobile के डेवलपमेंट को भी बंद करने के संकेत दिए हैं। EA की Respawn Entertainment और Tencent की Lightspeed & Quantom Studios ने इस गेम को पिछले साल मई में लॉन्च किया था। PC और कंसोल पर लोकप्रिय हो चुके इस गेम को मोबाइल यूजर्स को लॉन्च करने की वजह अन्य कंपनियों के बैटल रॉयल गेम को चुनौती देने का था।। The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, इस गेम के शटडाउन की घोषणा के बाद गेमर्स अब इसके इन-ऐप परचेज नहीं कर सकेंगे। हालांकि, फिलहाल डेवलपर्स ने उन गेमर्स के लिए रिफंड की घोषणा नहीं की है, जिन्होंने पहले से ही अतिरिक्त इन-ऐप परचेज की है।

Battlefield Mobile की डेवलपमेंट भी होगी बंद

Apex Legends Mobile गेम बंद करने की घोषणा के साथ-साथ गेम डेवलपर EA ने अपने सबसे लोकप्रिय बैटल रॉयल FPS (फर्स्ट पार्टी शूटर) गेम Battlefied Mobile की डेवलपमेंट को भी बंद करने का फैसला लिया है। कंपनी पिछले दो साल से इस गेम की डेवलपमेंट पर काम कर रही थी। हालांकि, सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी Battlefield 2042 के मोबाइल वर्जन को इसके बदले डेवलप कर सकती है। Electronics Arts ने यह साफ किया है कि Apex Legend के PC और  कंसोल वर्जन के नए सीजन कंपनी डेवलप करती रहेगी। गेमर्स इस बैटल रॉयल गेम को मोबाइल के अलावा अन्य प्लेटफॉर्म्स पर खेल सकेंगे।

Facebook Crosses Over 2 Billion Daily Users

Auto Draft

Class

‘Class’ सीरीज Netflix पर 3 फरवरी को स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में लोअर-मीडिल क्लास और एलीट क्लास के बच्चों के बीच टकराव को दर्शाया गया है।

Jehanabad: Of Love & War

Jehanabad: Of Love & War वेब सीरीज कल यानी 3 फरवरी 2023 को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी।

Rocket Boys 2

Rocket Boys 2 वेब सीरीज 4 फरवरी को SonyLIV पर स्ट्रीम होगी। यह सीरीज भारत के ग्रेट साइंटिस्ट विक्रम साराभाई और होमी जहांगीर के ट्रिब्यूट के रूप में रिलीज की गई है।

Farzi

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर Farzi वेब सीरीज Amazon Prime Video पर 10 फरवरी 2023 को स्ट्रीम होगी।

Thanks For Reading!

फ्लिपकार्ट पर फिर आई सेल, मोटोरोला फोन्स पर मिल रही 15 हजार रुपये तक की छूट

अगली वेब स्टोरी देखें.