अगले हफ्ते आ रहा Redmi का तगड़ा फोन, 5,500mAh बैटरी से होगा लैस!

December 25, 2022

Ajay Verma | Rohit Kumar

Display

रेडमी के60 स्मार्टफोन 2K QuadHD+ डिस्प्ले के साथ आएगा। इसकी स्क्रीन Dolby Vision सपोर्ट करेगी।

Processor

पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अपकमिंग स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। यह डिवाइस Android 13 पर काम करेगा।

Camera

हालिया लीक्स में दावा किया गया है कि Redmi K60 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। इसका मेन लेंस 50MP का हो सकता है। हालांकि, अन्य सेंसर की जानकारी नहीं मिली है।

Battery

लीक्स की मानें तो अगामी रेडमी के60 में 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।

Weight

Redmi K60 का वजन 201 ग्राम और डायमेंशन 76.2 x 163.1 x 8.5 mm हो सकती है।

Launch Detail

कंपनी के अनुसार, Redmi K60 स्मार्टफोन 27 दिसंबर को लॉन्च होगा। इस स्मार्टफोन को स्काई ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।

Expected Price

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी के60 स्मार्टफोन की कीमत 30 से 40 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है।

Thanks For Reading!

BoAt की ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच हुई लॉन्च, कीमत 2000 रुपये से कम

अगली वेब स्टोरी देखें.